Bollywood: चार बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर और चार बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने अपने स्टूडियो में फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार नितिन देसाई कल रात 10 बजे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए थे। तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, पर दरवाजा किसी ने नहीं खोला। खिड़की से देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नितिन देसाई एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर व प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुनियाभर में फेमस थे। नितिन देसाई ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड मिला था।

 

यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल ने किया भू कानून और सख्त, अब 99 नहीं 40 साल के लिए मिलेगी लीज पर जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *