कोटद्वार में सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो युवतियां नयार नदी में डूब गईं। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर सतपुली पुल के समीप दोनों युवतियों के शव बरामद किए हैं। ग्राम ओडलसैंण निवासी दोनों युवती मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। नदी से जलाभिषेक के लिए जल लेने के दौरान दोनों नदी में डूब गईं।
यह पढ़ेंःKedarnath: केदारनाथ में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध, मर्यादित कपड़ने पहनकर मंदिर में आने की अपील