देहरादून। फ्लैट बेचने के नाम पर सेवानिवृत्त अफसर चंद्र सिंह नपलच्याल से बिल्डर ने 45 लाख रुपये हड़प लिए गए। उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए बिल्डर को कुल 90 लाख रुपये दिए थे। रजिस्ट्री नहीं हुई तो बिल्डर ने 45 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन अब बाकी नहीं लौटा रहा। आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर रहे चंद्र सिंह नपलच्याल ने सेवानिवृत्त के बाद राजपुर के नामी व्हिस्परिंग विलोज प्रोजेक्ट में एक फ्लैट खरीदने के लिए द मार्क इंफ्रा होम कंपनी के मालिक राजीव त्यागी से सौदा किया। इसके लिए पूरी रकम 90 लाख रुपये अदा कर दी गई, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई। ऐसे में नपलच्याल ने सौदा रद्द कर अपने पैसे वापस मांगे। इनमें से त्यागी ने 45 लाख रुपये तो वापस कर दिए। बाकी के लिए चेक थमा दिए। उन्होंने जब चेक बैंक में जमा किए तो वह कैश नहीं हो पाए। पूर्व आईएएस अफसर नपलच्याल ने त्यागी से कई बार संपर्क किया, लेकिन वह बार-बार टाल रहा था। ऐसे में बृहस्पतिवार को उन्होंने राजपुर थाने में शिकायत दी। इस पर त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह पढ़ेंःDehradun : यूट्यूब पर लाइक और सबस्क्राइब से मोटी कमाई के लालच में युवक हुआ ढ़ाई लाख की ठगी का शिकार