dehradun : मामूली कहासुनी पर पति ने रेत दिया पत्नी का गला – The Hill News

dehradun : मामूली कहासुनी पर पति ने रेत दिया पत्नी का गला

साहिया। देहरादून जिले की कालसी तहसील के फटेऊ गांव में पति ने पत्नी की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। मामूली कहासूनी से नाराज पति को इतना गुस्सा आया कि उसने ढाई साल की बेटी के सामने पत्नी को मार डाला। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।

फटेऊ गांव निवासी गजेन्द्र सिंह चौहान की चार साल पहले दूसरी शादी की थी। गजेन्द्र अपनी पत्नी गुड्डी देवी व ढाई साल की बच्ची के साथ गांव में रह रहा था। किसी बात पर पति पत्नी के कहासुनी हो गयी। जिस पर गुस्से में गजेन्द्र सिंह घर से बाहर चला गया। गुड्डी देवी अपनी बेटी के साथ सो गई। थोड़ी देर बाद गजेन्द्र सिंह धारदार हथियार लेकर घर में घुसा और अपनी पत्नी की गर्दन पर वार करने लगा और गांव के समीप जंगल की ओर भाग गया। बच्ची के घर के अंदर रोने की आवाज सुनकर गजेंद्र के छोटे भाई उद्धयवीर सिंह की पत्नी अंदर गई तो गुड्डी देवी की गर्दन से खून बहते देख घबरा गई।

महिला के चिल्लाने पर उसका पति उद्धयवीर सिंह भी पहुंचा। दोनों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। गुरुवार अपरान्ह तीन बजे के करीब सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। गुड्डी देवी कमरे के अंदर खून से लथपथ बैड पर पड़ी हुई थी। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला 14 व 15 अप्रैल को अपने मायके मसराड़ में बिस्सू पर्व मनाकर फटेऊ अपनी ससुराल लौटी थी। गजेंद्र सिंह चौहान खेती किसानी करता है।

यह पढ़ेंःdehradun : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने ट्रक डाइवर को बुरी तरह से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *