dehradun : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने ट्रक डाइवर को बुरी तरह से पीटा – The Hill News

dehradun : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने ट्रक डाइवर को बुरी तरह से पीटा

डोईवाला: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कटाने को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मचारी ने ट्रक डाइवर को बुरी तरह से पीट दिया। कई दिनों से टोल कर्मियों की गुंडई भी देखने को मिली है। घायल को देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर युवक का सिटी स्कैन के साथ ही अन्य जांच की जा रही है। घायल की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल युवक के भाई मुसद्दीर ने बताया कि उसका भाई व उसके पिता दो ट्रकों को लेकर ऋषिकेश से देहरादून की ओर आ रहे थे तभी रात्रि 11:30 बजे वह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां उनके एक ट्रक का टोल कट गया। परंतु जो दूसरा ट्रक था उसका टोल नहीं कट पाया जिस पर टोल कर्मियों ने तकनीकी दिक्कत का हवाला दिया। जबकि उनके फास्टैग में पूरी धनराशि थी। कुछ देर बाद टोल प्लाजा कर्मियों ने स्केनर से फास्ट टैग न कटने को लेकर दोगुना पैसा जमा करने को कहा। विरोध करने पर टोल प्लाजा पर तैनात कई कर्मचारियों ने उनके भाई को घेर कर हमला कर दिया। जिसमें उन्होंने लोहे की किसी चीज से भाई के भी सर पर हमला किया। जिससे उनका भाई गंभीर हालत में जख्मी हो गया।

तो वहीं उसके बचाव को आए उसके पिता को भी चोटें आई हैं । उनके भाई का इलाज देहरादून में निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उनके फोन में दोनों ही वाहनों के फास्ट टैग से धनराशि कटने के मैसेज भी आए। जिससे मालूम होता है कि यह जबरन वसूली की जा रही थी। उन्होंने दोषी टोल कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

यह पढ़ेंःbreaking news : स्नातक की छात्रा से पांच लाख की साइबर ठगी, व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *