नई दिल्ली। चीन ने भारत के दो पत्रकारों की अपने देश में एंट्री प्रतिबंधित कर दी है। जब कुछ हफ्ते पहले भारत ने चीन के अखबार के पत्रकार को देश छोड़ने के लिए कहा था, जिसके बाद चीन ने यह कदम उठाया है। बीजिंग में सरकारी प्रसार भारती के प्रतिनिधि अंशुमन मिश्रा और द हिंदू के संवाददाता अनंत कृष्णन के वीजा फ्रीज कर दिए गए हैं। मिश्रा और कृष्णन दोनों हाल ही में निजी कारणों से भारत आए थे।
यह भी पढ़ेंःपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- हमारा देश नरक में जा रहा है
भारत के इन दोनों पत्रकारों की ओर से चीनी अधिकारियों को सूचना दी गई है कि वो वापस नहीं आ सकते हैं क्योंकि उनका वीजा फ्रीज कर दिया गया है। ये दोनों पत्रकार हाल ही में निजी कारणों से भारत आए थे। अब इन्हें चीन लौटना था लेकिन उससे पहले ही चीन ने नई चाल चल दी।