देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद बृहस्पतिवार को मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही देहरादून में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है।