नई दिल्ली। चेन्नई में आखिरी और तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। सीरीज जीतने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया भारत को पछाड़ कर नई विश्व नंबर 1 टीम बन गई है। वहीं, भारत भारत दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। बता दें कि वनडे की ताजा रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड की टीम 29 मैच में 111 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं, चौथे पायदान पर 36 मैच में 111 अंक के साथ विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम काबिज है। पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ेंःBOLLYWOOD : क्रिकेटर सौरभ गांगुली पर बनने वाले बायोपिक में रणबीर कपूर निभाएंगे मुख्य किरदार
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को पीछे छोड़कर एक बार फिर नंबर वन टेस्ट टीम बन गई थी। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया 119 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे और इंग्लैंड की टीम 106 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। टी20 फॉर्मेट में 267 अंक के साथ भारतीय टीम की बादशाहत कायम है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 261 अंक के साथ दूसरे और पाकिस्तान की टीम 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।