देहरादून। विकासनगर के शक्तिनहर किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर रविवार को बुलडोजर चला। जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन पर छह सौ परिवारों ने कब्जा कर रखा है। एक समुदाये विशेष के लोगों के इस कब्जे को खाली करवाने के लिए आठ बुलडोजर क्षेत्र में भेजे गए। लोगों के संभावित विरोध को रोकने के लिए जल पुलिस तैनाती की है।
शक्तिनहर के दोनों किनारों पर बस्तियां बसी हुई हैं। उनमें 600 ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने जल विद्युत निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अपने घर और दुकान के निर्माण किए हैं। इन्हीं परिवारों को जल विद्युत निगम अतिक्रमण हटाने की नोटिस देता रहा है। गत दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर जल विद्युत निगम ने एक बार फिर नोटिस दिया। उसी क्रम में इस बार अतिक्रमण पर कार्रवाई लगभग तय है। उधर, ग्रामीणों ने ढकरानी में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में धरना शनिवार को भी जारी रखा है।