चंडीगढ़। पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को हवा दे रहा ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने मेगा अभियान छेड़ रखा है। हालांकि पुलिस की लगातार दबिशों के बावजूद कुख्यात अमृतपाल कब्जे में नहीं आ रहा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक मंगलवार तक बढ़ा दी है। वहीं, अमृतपाल के नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की खबर भी चल रही है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है। जालंधर में देर रात एक गुरुद्वारे के पास चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने सरेंडर किया है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह मानव बम बना कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। नशामुक्ति केंद्रों और एक गुरुद्वारे में अमृतपाल युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए ट्रेनिंग दे रहा था। इस आपरेशन दौरान करीब दस युवकों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है।