US_Russia : रूस ने काला सागर में मार गिराया अमेरिका का लड़ाकू रीपर ड्रोन, दोनों देशों में बढ़ा तनाव – The Hill News

US_Russia : रूस ने काला सागर में मार गिराया अमेरिका का लड़ाकू रीपर ड्रोन, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर में रूस के सुखोई-27 विमान ने अमेरिका के रीपर ड्रोन को मार गिराया है। इस घटना को लेकर अमेरिका और रूस ने अलग अलग बयान दिए हैं। दोनों ही देश घटना के लिए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। सवाल है कि क्या सच में रूस ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया या फिर अमेरिका ने जबरन टक्कर मारी ?  दावा किया कि ये घटना उस दौरान हुई जब रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन काला सागल के ऊपर चक्कर लगा रहे थे। अमेरिका ने कहा कि रूसी एसयू 27 का अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन से टकराव हुआ, जिसके कारण अमेरिकी ड्रोन सीधे काला सागर में जाकर गिर गई। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने संभावना जताई है कि रक्षा विभाग अंततः टकराव के वीडियो को सार्वजनिक कर सकता है। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक गिरे हुए ड्रोन को बरामद नहीं किया गया है। उसे ढूंढा जा रहा है ताकि वह गलत हाथों में न लगे।

यह भी पढ़ेंःchina economy : चीन ने विकास लक्ष्यों की दर की पांच प्रतिशत तय, रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *