एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ बेस्ट शार्ट डाक्यूमेंट्री में द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रचते हुए आस्कर अपने नाम किया। हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा।
आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। इसके बाद तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।