देहरादून। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में हिमाचल सरकार की इलेक्टि्रक वाहनों की नीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। उन्होंने कांग्रेस शासित सभी राज्यों से इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति को अपनाने का आह्वान भी किया।
यह भी पढ़ेंः himachal : सुक्खू सरकार का यू-टर्न, मंडी और धर्मशाला साइबर थानों को खोलने की अधिसूचना जारी
महाधिवेशन में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे शहरों में हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ-साथ भारत की विदेशों से तेल आयात पर निर्भरता कम करने होगी और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। राज्य में जीवाश्म ईंधन पर आधारित वाणिज्यिक वाहनों के बेड़े को भी चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा।
सरकार राज्य में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के पूरे बेड़े को चरणबद्ध तरीके से ई-बसों में बदलने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य पूरी तरह से ई-वाहनों को अपना लेगा। सुक्खू ने छत्तीसगढ़ स्थित नवा रायपुर में होने जा रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए अधिवेशन स्थल तक इलेक्ट्रिक वाहन का ही इस्तेमाल किया।