लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून के राज को सुशासन की पहली शर्त बताया है। उन्होंने कानून के राज के लिए पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह बातें कहीं।
यह भी पढ़ेंःUP global investors summit : उत्तर प्रदेश को 32 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले- सीएम योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि पुलिस का इकबाल बना रहेगा तभी हर जवान और अधिकारी का सम्मान होगा। आम आदमी के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रतापूर्ण और सद्भावनापूर्ण होना बेहद जरूरी है। पर अपराधी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के साथ पुलिस को जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने आनलाइन संदेश में पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया और संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत दी।