शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसीसी बरमाणा व अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट के सीमेंट ढुलाई विवाद के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दो दिन में कंपनी प्रबंधन के साथ चर्चा के लिए कहा है। शुक्रवार देर सायं शिमला में भाड़े की दरों पर ट्रक आपरेटर यूनियनों के साथ बैठक के बाद सीएम ने मामले के जल्द से जल्द निपटारे के लिए अफसरों को ताकीद किया। ट्रक यूनियनों ने प्रस्तावित किराया 10.15 से 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर के बीच निर्धारित करने की मांग कंपनियों से रखी है
53 दिन से माल भाड़े की दरों को लेकर हिमाचल की दो सीमेंट कंपनी व ट्रक आपरेटर के बीच विवाद चल रहा है। इसी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रक आपरेटर यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में बिलासपुर जिला से संबंधित विधायकों ने भी भाग लिया। अदाणी समूह ने माल ढुलाई दरें अधिक होने का तर्क देते हुए 14 दिसंबर को अनिश्चतकाल के लिए सीमेंट प्लांट बंद कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि यह गतिरोध सर्वमान्य हल से दूर होना चाहिए। दोनों प्लांट में कार्य शुरू होना चाहिए और ट्रक आपरेटरों सहित वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- BREAKING NEWS : हिमाचल के कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक कांड के तार उत्तराखंड से जुड़े, सीबीआई की देहरादून और हरिद्वार में दबिश