रुड़की। बेटे को बाइक से परीक्षा दिलाने रुड़की आ रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोर कॉलेज के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही पथरी निवासी मांगेराम की मौत हो गई। मांगेराम अपने बेटे विक्रांत को जेई मेंस की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से रुड़की आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हरिद्वार हाईवे पर कोर कॉलेज से कुछ आगे पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। इस दौरान मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनके बेटे विक्रांत को मामूली चोटें आईं।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसा होता देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मांगेराम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः breaking news : उत्तराखंड पुलिस के 11 दारोगा पदोन्नित पाकर बने इंस्पेक्टर, हाईकोर्ट के आदेश पर मिली प्रमोशन