देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक राज्य के पर्वतीय जनपदों समेत मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 10 जनवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव आएगा, जिससे देहरादून सहित कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे । वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे और प्रचंड शीतलहर चलते आज कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः- #Joshimath sinking : जोशीमठ में भूधंसाव की जद में आए 75 भवन टूटेंगे, आज मलारी इन और माउंट व्यू होटल को तोड़ने से हुई शुरूआत
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान में 11 जनवरी से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 12 जनवरी को भी पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है। 13 जनवरी को देहरादून के पर्वतीय इलाकों, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिनों तक पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: देहरादून-विकासनगर रोड पर घने कोहरे के कारण दो हादसों में तीन की गई जान