PM Modi: शिमला में रोड शो के दौरान गाड़ी से उतरकर पैदल चले पीएम मोदी, जनता ने बरसाए फूल – The Hill News

PM Modi: शिमला में रोड शो के दौरान गाड़ी से उतरकर पैदल चले पीएम मोदी, जनता ने बरसाए फूल

शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शिमला में रोड शो के दौरान लोगों के उत्साह को देखते हुए गाड़ी से उतरकर पैदल चल पड़े। कड़ी सुरक्षा के बावजूद पीएम ने लोगों का अभिवादन किया। सड़क किनारे खड़े लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की।

प्रधानमंत्री सुरक्षा कारणों से खुली गाड़ी में सवार नहीं हुए। गाड़ी के अंदर बैठकर ही पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया। सीटीओ चौक से नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। सुरक्षा कर्मी वाहन के साथ चलते रहे। लोगों ने फूल बरसा कर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। स्कैंडल प्‍वाइंट पर प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया था। प्रधानमंत्री गाड़ी से उतरे व पैदल चले। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। लोगों का उत्‍साह देखकर मोदी गाड़ी से उतर गए व कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया।

इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य नेता प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे। कुछ दूर पैदल चलने के बाद मोदी गाड़ी में  सवार हो गए। इस दौरान मोदी ने गाड़ी का आधा दरवाजा खाेल खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *