देहरादून: देहरादून के नेशविला रोड क्षेत्र से देर रात एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन कार चालक पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गया। आरोपित चालक ने कई जगह पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने वाहन स्वामी को हिरासत में ले लिया था।