uttarakhand news: पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं की जीप पोल से टकराई, 12 घायल

टनकपुर: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से मां पूर्णागिरि के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराई गई। हादसे में मैक्स सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए टनकपुर पहुंचे। यहां से वे मैक्स वाहन में पूर्णागिरि धाम को रवाना हुए। सुबह करीब 5 बजे ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त मैक्स वाहन संख्या यूए 05 5532 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार श्रद्धालु पिछली सीट से छिटककर आगे आ गए और उनको गंभीर चोटें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इधर, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुछ को गुम चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि अगर वाहन गड्ढे में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *