नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज आज से होने जा रहा है। इस बार वानखेड़े के मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उपविजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। एक टीम के पास जहां 4 बार चैंपियन बनने का अनुभव है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। ओपनिंग मैच के साथ ही 65 दिनों तक चलने वाले इस अनलिमिटेड क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी जहां 10 टीमें ट्राफी पाने की जंग में खुद को साबित करना चाहेगी।