शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी डा. सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस सीट के लिए उनके अलावा किसी और ने भी मांकन दाखिल नहीं किया है। एक ही उम्मीदवार होने के कारण उनका चुना जाना तय है। औपचारिकता पूरी करने के बाद उनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा 24 मार्च को की जाएगी। राज्यसभा की सीट दो अप्रैल को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर खाली हो रही है। प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें हैैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व इंदु गोस्वामी वर्तमान में हिमाचल से राज्यसभा सदस्य हैैं।