देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के फैसले को साहसिक बताया है। इंटरनेट मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह साहसिक निर्णय है। धामी कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण हों, इसी में उत्तराखंड का हित है। देखते हैं आगे-आगे क्या होता है।