UP Election: आजम खान और बेटे हमजा ने जीता का बनाया नया रिकार्ड

रामपुर। दो साल से सीतापुर की जेल में बंद सपा सांसद आजम खां ने विधानसभा चुनाव में जिले में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर इतिहास रच दिया। जिले में इससे पहले कभी विधानसभा चुनाव में इतने वोट किसी प्रत्याशी को नहीं मिले। इसी तरह स्वार टांडा से प्रत्याशी उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने जीत का बड़ा अंतर कायम करने में रिकार्ड बना दिया। अब्दुल्ला आजम को इस बार 126162 मिले हैं, जबकि उनके मुकाबले चुनाव लड़े अपना दल के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को 65059 वोट मिले हैं। इस तरह वह 61103 वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं। वह जिले में सबसे ज्यादा अंतर से विजयी रहे हैं। रामपुर शहर में सांसद आजम खां ने 130649 वोट हासिल किए, जबकि उनके मुकाबले रहे भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 75411 मत मिले। इस तरह आजम खां ने जिले में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *