विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं वहीं अब तक जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।ताज़ा जानकारी के अनुसार हरिद्वार ग्रामीण से कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद चुनाव लगभग हार चुके हैं।आपको बता दें की यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत की जीत लगभग तय है। हालांकि अभी तक चुनाव जीत की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उनकी जीत लगभग 6000 वोट से तय हो गई है।