रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एक शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आहूजा धर्मशाला में विवाह समारोह में आए रामपुर के युवक को चाकू घोंपा गया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपित फरार हो गए। पुलिस और एसओजी की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात रुद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित आहूजा धर्मशाला में विवाह था। इसमें 19 साल का संजय पाल पुत्र नंद राम निवासी मिलक रामपुर भी अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रात एक से दो बजे के बीच तीन-चार युवकों से संजय पाल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। साथ ही चाकू से उस पर कई वार कर हत्या कर फरार हो गए।