देहरादून: लॉ कालेज के बाहर हरिद्वार की रहने वाली युवती को गोली मारने वाला उसे एक तरफा प्यार करता था। युवती डी फार्मा की स्टूडेंट थी और लड़के को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। लेकिन युवक पर प्यार का भूत सवार था। वह हर हाल में युवती से दोस्ती करना चाहता था। युवती के कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। बल्कि कई दिनों से तमंचा लेकर उसे थमका रहा था कि उससे दोस्ती कर ले नहीं तो गोली से मार देगा। अंत में वह हुई कि युवती की जान चली गई।
सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन से बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहे सुयस ने बताया कि वह वंशिका को बहन मानता था। वंशिका ने उन्हें बताया था कि आरोपित आदित्य तोमर उससे परेशान करता है। उसे गोली मारने की धमकी देता था। गुरुवार शाम को उसने घटना को अंजाम दे ही दिया। दूसरी ओर वंशिका बंसल की हत्या के मामले में उसके स्वजन ने कालेज प्रबंधन पर आरोपित युवक के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। वंशिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि कालेज प्रबंधन उन पर लगातार फीस भरने का दबाव बना रहा था, इसके लिए उन्हें कालेज से भी धमकियां मिल रही थी। कालेज से उन्हें बार-बार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने कुछ नंबरों को ब्लैकलिस्ट में भी डाल दिया था।