“पुष्पा” की अपार सफलता के बाद अब टॉलीवुड फिल्मों का जादू लोगो के सर चढ़ बोल रहा है कुछ ऐसा ही टॉलीवुड फिल्म ‘भीमला नायक’ के साथ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों का उत्साह देखने ही बन रहा है। इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पवन कल्याण की भीमला नायक साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। मलयालम हिट का तेलुगु रीमेक, 25 फरवरी को रिलीज किया गया। पवन कल्याण को उनके फैंस लंबे अंतराल के बाद बिग स्क्रीन्स पर देख रहे हैं। भीमला नायक के तीन दिन से सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। इसके दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। राणा दग्गुबाती और पवन कल्याण की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया है। लोगों के सिर इस फिल्म का बुखार इतना चढ़ा हुआ है कि उन्होंने ‘भीमला नायक’ की रिलीज से पहले ही अपने सुपर स्टार ‘पवन कल्याण’ के बड़े-बड़े कटआउट्स शहरों में लगाने शुरू कर दिए थे। इस फिल्म की रिलीज के दिन थियेटर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिखीं। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोग कतारें लगाकर टिकट काउंटर पर खड़े थे। पवन कल्याण को बिग स्क्रीन्स पर देखकर लोगों ने थियेटर में खूब सीटियां बजाईं।