समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें करीब 14 लोग सवार थे। यह सैन्य विमान यूक्रेन का ही था। वहीं रूस के द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की वजह से यूक्रेन में मार्शल लॉ लगा दिया है जिसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाना मुश्किल हो रहा है। यूक्रेन में काफी भारी संख्या में अभी भी भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। फंसे हुए नागरिकों को लेकर यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है और लोगों को अपने नजदीक के बम शेल्टर में रहने के लिए कहा है। दूतावास वहां फंसे लोगों के संपर्क में है।
रूसी हमले झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम रूस के आगे नहीं झुकेंगे। यह हमारी मातृभूमि है और हम लड़ेंगे। वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा कि जो कोई भी हथियार पकड़ने के लिए तैयार और सक्षम है, वह टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स के रैंक में शामिल हो सकता है।