रूस और यूक्रेन में तनाव का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। यदि बीते 24 घंटे की बात करें तो रूसी सेना के यूक्रेन में घुसने के बाद दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजार धराशाई हो गए। दूसरी तरफ कच्चे तेल और सोने में भारी तेजी देखने को मिल रही है। कच्चा तेल सौ डालर के पार पहुंच गया है।
दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। रूसी हमले के बाद भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे तक अमेरिका का डाउ जॉन्स 1.38 फीसदी फिसल गया, यूरोपीय देश जर्मनी का डैक्स 4.64 फीसदी , फ्रांस का सीएसी 4.6 फीसदी और यूके के एफटीएसई 100 में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, यूरोप में सबसे अधिक 10.8 की गिरावट पोलैंड के शेयर बाजार में हुई।