धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दो मैचों के लिए कल खिलाड़ी पहुंच जाएंगे। विराट कोहली और रिषभ पंत इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में बाकी स्टार प्लेयर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में धमाल मचाएंगे। खिलाड़ी इस बार हिमाचली संस्कृति से रूबरू नहीं हो पाएंगे और न ही उनका स्वागत पारंपरिक हिमाचली तरीके से पहाड़ी टोपी पहनाकर किया जा सकेगा। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार सभी खिलाड़ियों बायोबबल में रखा गया है और सभी खिलाड़ी व उनसे जुड़ा स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से न तो टीका लगा व न ही टोपी पहनाकर स्वागत होगा और न ही भीड़ उनके समक्ष जा सकेगी व न ही क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलिड़ियों के साथ खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे।