देहरादून: दून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। एक युवक ने सात साल तक शादी का नाटक कर युवती को साथ रखा। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार गर्भपात कराया। इसके बाद युवक अचानक फरार हो गया। पीड़िता ने तलाश की तो पता चला कि युवक अपने गांव जाकर अन्य युवती से शादी की तैयारी कर रहा है। चमोली से जीरो एफआइआर अब क्लेमेनटाउन थाने में ट्रांसफर की गई है। पीड़ित युवती ने शिकायत में मुलाकात के दौरान विरेंद्र ने प्यार का इजहार कर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। बताया कि करीब सात साल पहले देहरादून में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में घाट (चमोली) निवासी विरेंद्र भी काम करता था। विरेंद्र उसे एक मंदिर में ले गया। वहां शादी के नाम पर सिर्फ मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद दोनों दून में साथ रहने लगे। इसके बाद युवती कई बार गर्भवती हुई और हर बार विरेंद्र ने उसका गर्भपात करा दिया। कुछ साल बाद वह उसको पीटने भी लगा। इस बीच एक दिन वह अचानक गायब हो गया। इस पर युवती विरेंद्र के गांव पहुंच गई। वहां उसे पता चला कि विरेंद्र की शादी हो रही है। युवती ने इसका विरोध करने पर हाथापाई और गाली-गलौज किए जाने का आरोप भी लगाया है।