लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में चौथे चरण के मतदान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का अगला पड़ाव पांचवें तथा छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्र हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी के बाद प्रयागराज में चुनावी सभा करेंगे। अमित शाह की बहराइच तथा बस्ती में चुनावी सभा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कुशीनगर तथा वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाराबंकी में सभा होगी। इस चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है।