मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत पहुंचकर सड़क हादले में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी गई एवं यथासंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इसके उपरांत सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बता दे मंगलवार को बारात की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी