देहरादून: 16 वर्षीय किशोरी को उसके दोस्त ने मैसेज कर मिलने बुलाया। किशोरी उसके पास गई तो आरोप है कि वहां युवक के चाचा ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में किशोरी की नाक फ्रेक्चर हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि युवती की मां ने तहरीर दी। कहा कि 19 फरवरी को उनकी 16 वर्षीय बेटी को उसके दोस्त अंशुल ने मिलने बुलाया। वह उसके पास पहुंची। आरोप है कि वहां अंशुल के चाचा विक्की उर्फ लोकेश पत्नी और मां के साथ मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने किशोरी की बेहोश होने तक पटाई की। घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल लेकर गए। इस दौरान पता लगा कि उसकी नाक फ्रेक्चर हो गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी विक्की, उसकी पत्नी और मां सभी निवासी धौलास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।