अस्पताल से लौट रहे परिवार पर हमला, लूट लिये गहने – The Hill News

अस्पताल से लौट रहे परिवार पर हमला, लूट लिये गहने

देहरादून। रात को अस्पताल से लौट रहे एक परिवार के लोगों पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया। हमले के बचाव में आई महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप है कि पिटाई करने के बाद उनके गहने भी लूटकर ले गए। शहर कोतवाली पुलिस ने 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 फरवरी को शिकायतकर्ता के पोते की तबीयत खराब हुई तो वह उसे अस्पताल ले गए थे। रात को वह साढ़े 11 बजे घर लौटे तो वहां खड़े तीन व्यक्तियों के साथ वाहन आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई।

इस दौरान आरोपितों ने अपने कुछ और साथी बुला दिए और शिकायतकर्ता के बेटे के सिर पर वार कर दिया, जिस कारण उसके सिर पर टांके लगाने पड़े। इस दौरान शिकायतकर्ता की बेटियां बीच बचाव करने आई तो आरोपितों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए।

आरोप है कि आरोपित उनकी गाड़ी के पेपर, चाबी, इंश्योरेंस की कापी, सोने की चेन, अंगूठी और हाथ का कड़ा लूटकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित ऋषभ, दीपक, ज्योति, अमन, दिशु, लक्की, अमित, अनिल, आदित्य वर्णित, आकाश, संध्या व जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *