पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का ‘Private video’वायरल, मचा हंगामा – The Hill News

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का ‘Private video’वायरल, मचा हंगामा

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे आपको बता दें की शादी के बाद से ही आमिर और उनकी पत्नी दाहिना शाह सुर्खियों में बने हुए थे ऐसा इसलिए क्यूकि इन दोनों की उम्र में काफी ज़्यादा अंतर था दरअसल आमिर लियाकत की उम्र 49 साल है जबकि उनकी नयी नवेली पत्नी महज़ 18 साल की है। खैर ये तो थी उम्र की बात अब आते है सुर्खियों में छाने की मुख्य Private Video’ पर

दरअसल इन दिनों आमिर लियाकत और उनकी पत्नी दाहिना शाह का एक बेहद रोमांटिक और कहे प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

वायरल वीडिओ आमिर लियाकत के बेडरुम का है , विडिओ में आमिर लियाकत और उनकी पत्नी एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे है इस दौरान बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना भी चल रहा है। वीडियो में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं और यह कह रहे हैं कि उन्हें यह सब चीजें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें की आमिर लियाकत की पत्नी दाहिना शाह ने खुद ये videos अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है दाहिना शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नहीं बल्कि अपने कई रोमांटिक वीडियो शेयर किये है दाहिना शाह ने रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ये भी लिखा की मै आपसे बहुत प्यार करती हू।

हालांकि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया और कुछ लोगों को तो ये वीडियो इतनी बुरी लगी कि उन्होंने इसे इस्लामिक धर्म के खिलाफ बताते हुए आमिर और दाहिना शाह को गाली तक दे डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *