उत्तराखंड में शारीरिक शिक्षा का सीबीएसई के तर्ज पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विषय बनने का आदेश जारी हुआ। राजकीय विद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न व्यावसायिक शिक्षा विषयों के पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में पं० सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (PSSCIVE) भोपाल (मध्य प्रदेश) द्वारा निर्मित व विकसित व्यावसायिक शिक्षा विषयों के पाठ्यक्रम को लागू किये जाने के क्रम में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा पाठ्यक्रम का औपचारिक अनुमोदन किये जाने विषयक कार्यवाही का उल्लेख है। उक्त क्रम में दिनांक 03 सितम्बर, 2021 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) के सभागार में पाठ्यचर्या समिति की बैठक आयोजित की गयी समिति द्वारा राज्य के राजकीय विद्यालयों में संचालित विभिन्न व्यावसायिक शिक्षा विषयों के पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में पं० सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (PSSCIVE) भोपाल (मध्य प्रदेश) द्वारा निर्मित व विकसित व्यावसायिक शिक्षा विषयों के पाठ्यक्रम को लागू किये जाने का अनुमोदन किया गया है।शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा 9 से 12 तक एक विषय के रूप में शासनादेश संख्या संख्या 194 / xxiv-5/2017 – 10 (1) / 2014 देहरादून दिनांक 02 जून, 2017 सम्मिलित किया जा चुका है। एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा शारीरिक शिक्षा के विषय विशेषज्ञों की आयोजित बैठक में कक्षा 9 से 12 तक शारीरिक शिक्षा विषय हेतु सी०बी०एस०ई० का पाठ्यक्रम अंगीकृत किये जाने की संस्तुति की गयी है। परिषद की बैठक में एसविषयक प्रस्ताव पारित हो जाने के उपरान्त शारीरिक शिक्षा विषय के पाठ्यक्रम समिति द्वारा भी सी०बी०एस०ई० के अनुरूप पाठ्यपुस्तकें तथा मूल्यांकन प्रणाली निर्धारित किये जाने की संस्तुति की गई है।