बागेश्वर से बच्चों के किडनैप की खबर सामने आई थी। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आंनद को खुलासे के दिये आदेश दिये। बागेश्वर में अभी नहीं कोई कप्तान नहीं था। इसलिए डीआईजी कुमाऊं ने ये मामला एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को बच्चों की सकुशल बरामदगी और बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा। पंकज भट्ट के नेतृत्व में बनाई टीम ने चंद घंटों में किडनैप करने वाले चारों बदमाशों को दबोचा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस टीम के लिए एक लाख रुपए इनाम की घोषणा करी।