जरूरी है कि आलमारी में ऐसे कपड़ों को जरूर जगह दी जाए जिससे कि हर मौके पर आप स्टाइलिश नजर आएं। तो चलिए जानें कौन से हैं वो कपड़ें जो हर लड़की को अपनी वॉर्डरोब में रखने चाहिए।
क्रॉप जैकेट- अगर फटाफट स्टाइलिश लुक चाहिए तो अपनी वॉर्डरोब में क्रॉप जैकेट को जगह दें। ये जैकेट डेनिम जींस से लेकर किसी भी तरह की ड्रेस पर मैच कर सकते हैं। वहीं इस जैकेट की लेयरिंग के जरिए आप कूल एंड कंफर्ट लुक के साथ ही स्टाइलिश नजर आएंगी। वैसे आप चाहें तो मार्केट से अलग-अलग डिजाइन की जैकेट खरीद सकती हैं।
ब्लैक ड्रेस- डार्क कलर की ड्रेस हर लड़की को अपनी आलमारी में रखनी चाहिए। वैसे ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस पहनकर आप किसी भी पार्टी में खूबसूरत नजर आ सकती हैं। तो आलमारी में शार्ट लेंथ के साथ ही लांग बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस को जरूर जगह दें। ये विंटेज ड्रेस हर मौके पर परफेक्ट लुक देगी।
कार्डिगन स्वेटर-सर्दियों के मौसम में भले ही आपके पास ढेर सारे पुलोवर्स और टर्टल नेक स्वेटर हों। लेकिन आलमारी में एक स्टाइलिश और परफेक्ट कलर का कार्डिगन स्वेटर जरूर रखना चाहिए। ये आपकी हर ड्रेस के साथ मैच होगा और स्टाइलिश लुक देगा।