रानीखेत। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बना रही है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर वोट दिया है। हरीश रावत की लालकुआं सीट से राह मुश्किल है। इस बार भी लोगों ने पीएम मोदी के चहरे पर वोट किया है। ऐसे में फिर राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सोमवार को रानीखेत के सरस्वती इंटर कालेज स्थित बूथ पर मतदान को पहुंचे। उनके साथ धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। बातचीत में उन्होंने 2017 में भाजपा से बगावत कर निर्दल मैदान में उतरे और इस बार पार्टी प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल को लेकर कहा कि अब हम सब एक हैं। कमल का फूल ही हमारे लिए सर्वोत्तम है। किसी से गलतियां हो जाएं और देर-सबेर रास्ते पर आ जाय तो अच्छी बात है। दरअसल पिछली बार अजय भट्ट को रानीखेत सीट से हार गए गए थे।