देहरादून। भाजपा के लक्सर से विधायर संजय गुप्ता ने मतदान की शाम को ही हार स्वीकर कर ली। गुप्ता ने नजीते आने का इंतजार किये बिना ही खुद को हारा बताकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उनको हराने का आरोप लगाया। मतदान होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संजय गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप कहां मदन कौशिक ने उत्तराखंड में भाजपा का किया बड़ा नुकसान कई सीटों पर पार्टी का करा नुकसान
संजय गुप्ता ने कहा कि मदन कौशिक ने प्रदेश की कई सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को हराने का काम किया है उसके नामित पार्षदों ने बीएसपी के प्रत्याशी के पक्ष में काम किया और मुझे हराने का काम किया है यहां तक कि संजय गुप्ता ने मदन कौशिक को गद्दार तक कह दिया साफ है अभी मतगणना होने में बहुत दिन है इससे पहले ही बीजेपी के विधायक अपनी हार मानने लगे हैं ऐसे में क्या माना जाए या उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आने जा रही है।