मनाली। 10,040 फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की पहली आधुनिक अटल टनल रोहतांग के दीदार के लिए अभी कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। लाहुल स्पीति प्रशासन ने इसे पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि जब तक पार्किंग व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक लाहुल के होटलों में ही बुकिंग करने वाले पर्यटक टनल के दीदार कर सकेंगे, लेकिन जल्द ही सभी पर्यटक इस टनल के दीदार कर सकेंगे।
सीजन में बढऩे वाली पर्यटको की आमद को देखते हुए बीआरओ टनल के दोनों ओर पार्किंग व शौचालयों की व्यवस्था भी करने जा रहा है। लाहुल के सिस्सू में इन दिनों ग्रामीण देव कार्यों में व्यस्त है। इस कारण होटलों में बुकिंग भी नही ले रहे हैं लेकिन 25 फरवरी के बाद सिस्सू में पर्यटन गतिविधियां गति पकड़ेगी। अटल टनल के निर्माण से लाहुल घाटी में सर्दियों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिला है। फीट उंचा रोहतांग सैलानियों का पहला पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है लेकिन अब अटल टनल बनने के बाद टनल ही पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है। कुल्लू मनाली आने वाला हर पर्यटक टनल के दीदार को उत्सुक दिख रहा है। टनल निर्माण से लाहुल घाटी सहित मनाली में पर्यटन कारोबार बढा है। बीआरओ योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्यटक अटल टनल के नि:शुल्क दीदार करेंगे। बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग बहाल कर दी है। पर्यटकों की आमद को ध्यान में रखते हुए टनल के दोनों छोर पर पार्किंग व शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।