बैजनाथ। उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के बलिदानी राकेश सिंह की पार्थिव देह शनिवार को पठानकोट पहुंच गई है। यहां सुबह करीब आठ बजे तेजपुर स्टेशन में सभी बलिदानियों को सेना की ओर से श्रद्धांजलि देकर भेज दिया है। तेजपुर में श्रद्धांजलि के बाद राकेश सिंह की पार्थिव देह करीब दस बजे पठानकोट पहुंचा दी है। पठानकोट से सड़क मार्ग से उनकी देह को उनके पैतृक गांव महेशगढ़ पहुंचाया जाएगा। आज ही बलिदानी की अंत्येष्टि कर दी जाएगी।