14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में खुल जाएंगे सभी स्कूल – The Hill News

14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में खुल जाएंगे सभी स्कूल

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 फरवरी से सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। सोमवार से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे। अब विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षाओं में पढ़ने आना होगा। आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *