योगी जी आपके शासन में महिलाओं पर होते हैं अत्याचार, आप करते हैं झूठे दावे- प्रियंका गांधी – The Hill News

योगी जी आपके शासन में महिलाओं पर होते हैं अत्याचार, आप करते हैं झूठे दावे- प्रियंका गांधी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर होगा। इसको लेकर प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उन्नाव में कथित हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।  प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ उन्नाव में जो घटा वो उत्तर प्रदेश में नया नहीं है. एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटरी रही, अंत में उसको अपनी बेटी की शव मिला. प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी. भाजपा को इस मुद्द पर राजनीति करन की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसी ने उस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी.”

ये है उन्नाव मामला

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र की दलित युवती बीते 8 दिसंबर 2021 से लापता थी. बेटी के गायब होने पर माता पिता ने 9 दिसंबर को ही पूर्व मंत्री के बेटे रजोल सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं मामला में सपा के पूर्व राज्यमंत्री और कद्दावर नेता रहे फतेहबहादुर के बेटे का नाम होने के कारण पुलिस लगातार मामले में देरी कर रही थी. बेटी लापता होने के बाद कोई ठोस कदम न उठाएं जाने पर पीड़िता की मां कई बार आला अधिकारियों से मिली लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब कुछ शून्य रहा. कुम्भकर्णी नींद में सो रहे अधिकारियों से परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *