प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से निष्कासित की गई प्रदेश महासचिव लक्ष्मी राणा के स्पष्टीकरण के उपरान्त उन्हें बहाल कर दिया है। लक्ष्मी को पौडी गढ़वाल की लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लक्ष्मी रुद्रप्रयाग से टिकट की दावेदार थी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि सुश्री लक्ष्मी राणा द्वारा प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव से वार्ता कर अपना स्पष्टीकरण देते हुए पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए अपना निष्कासन निरस्त करने का अनुरोध किया जिसके उपरान्त प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देश पर उनका निष्कासन निरस्त करते हुए उन्हें लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चत करने में अपना योगदान करेंगी।