#BoycottKFC & PizzaHut हुआ ट्रेंड, जानें क्या है पूरा मामला

दोस्तों आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर काफी तेजी से #BoycottKFC #Boycott PizzaHut ट्रेंड कर रहा है। भारतीय लोग जमकर इस #का इस्तेमाल कर रहे है और लोगो से एक अपील भी कर रहे है की KFC और PizzaHut Boycott करे। लेकिन आखिर ये सब हो क्यों रहा है , ये शयद आप नहीं जानते होंगे चलिए आपको पूरा मामला बताते है।

दरअसल बात कुछ ऐसी है की फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन KFC और Pizza Hut के पाकिस्तान ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक ट्ववीट किया गया था।
गौर करने वाली बात ये है की दोनों के ट्वीटर हैंडलर से किये गए ट्वीट कोई कोई आम ट्वीट नहीं थे , दरअसल ये दोनों ट्ववीट विवादित पोस्ट थे जो की कश्मीर को लेकर किया गया थे। पांच फरवरी को किए गए इस पोस्ट में कथित तौर पर कश्मीर की आजादी का मुद्दा उठाया गया था , ये मुद्दा ऐसा उठा की सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ट्ववीट के बाद से भारत में
लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे और #BoycottKFC और #BoycottPizzaHut सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

आपके लिए जानना ये भी जरुरी है की जिस दिन KFC और Pizza Hut के पाकिस्तान ट्विटर हैंडल पर ये ट्वीट किये गए उस दिन पांच फरवरी थी , बता दें की पांच फरवरी को ही पाकिस्तान ‘Kashmir Solidarity Day’ मनाता है , और शयद इसी वजह से ये मुद्दा और भी ज़्यादा गरमा गया। इन कंपनियों द्वारा पांच फरवरी को किए गए पोस्ट में कथित तौर पर कश्मीर की आजादी का मुद्दा उठाया गया था. हालांकि, इन कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल से अब पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं लेकिन भारतीय ट्विटर यूजर इन कंपनियों को टैग करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.

हालांकि सोशल मीडिया पर KFC और Pizza Hut के Boycott की मांग ट्रेंड होने के बाद KFC India ने माफी भी मांगी है जबकि Pizza Hut ने अपनी सफाई दी है. KFC India माफ़ी मांगते हुए लिखा, “देश से बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट को लेकर हम माफी मांगते हैं. हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ भारतीयों को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”वहीं Pizza Hut ने एक बयान जारी कर रहा है कि वह सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे किसी पोस्ट की सामग्री को लेकर निंदा, समर्थन या सहमति प्रकट नहीं करता है. उसने कहा है, “हम अपने सभी भाइयों और बहनों को गर्व के साथ सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं.”

विवाद खड़ा होने के बाद KFC India और Pizza Hut ने माफ़ी तो मांगली है लेकिन अब भी ये विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है —-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *