उत्तराखंड में स्टार प्रचार से चढ़ेगा सियासी पारा, भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज आमने सामने – The Hill News

उत्तराखंड में स्टार प्रचार से चढ़ेगा सियासी पारा, भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज आमने सामने

देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही दलों के स्टार प्रचारकों की जमावड़ा अगले कुछ दिनों में प्रदेश के भीतर दिखेगा। सबसे रोचक 10 फरवरी के दिन का प्रचार रहेगा जब पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों एक साथ प्रदेश में रहेंगे। वहीं 12 फरवरी को प्रियंका उत्तराखंड में चुनावी पारा बढाएंगी। इसके अलावा भाजपा के अधिकांश केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड में जमे रहेंगे।

मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जागेश्वर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ फरवरी को सल्ट सीट में जनसभा करेंगे। दस फरवरी को अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, केदार जोशी, गोविंद पिलख्वाल, ललित लटवाल, शिवेंद्र प्रधान, विनोद रावत, कृष्णा रावत, दर्शन रावत आदि थे।वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे।

जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी। महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दोनों नेताओं को कार्यक्रम लगभग तय है। हालांकि अभी एआईसीसी से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा भी तमाम दूसरे नेता उत्तराखंड में प्रचार के लिए आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *