देहरादून। पुलिस के साइबर सेल में एक युवती ने तहरीर दी है कि कोई अनजान व्यक्ति उसे वीडियो काल कर परेशान कर रहा है। युवती ने जब आरोपी का नंबर ब्लाक किया तो उसने नए नंबर से उसे अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिये। मामले की जांच के बाद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट के अनुसार, युवती को किसी अंजान नंबर से वीडियो काल आई। युवती ने काल उठाई तो व्यक्ति उससे अश्लील हरकत करने लगा। उसने तुरंत फोन काट दिया, लेकिन वह बार बार काल करता रहा। इसके बाद युवती ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया तो आरोपित ने इसके बाद अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप व मैसेंजर के जरिये वीडियो काल की। युवती ने बताया कि आरोपित अभी भी उसे अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहा है। पीडि़त युवती ने साक्ष्यों के साथ पूरी जानकारी साइबर थाना पुलिस को दे दी। साइबर थाने से शिकायत डालनवाला कोतवाली ट्रांसफर की गई है। इंस्पेक्टर भट्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।